ट्रक में छिपा 6 करोड़ का गांजा पकड़ाया, दिल्ली की राह पर था नशे का सौदा...

- Rohit banchhor
- 15 Mar, 2025
पुलिस को शक है कि इस अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी रैकेट के तार बड़े माफियाओं से जुड़े हो सकते हैं।
MP News : मुरैना। एक सनसनीखेज घटनाक्रम में मुरैना जिले की पुलिस ने दिल्ली की ओर बढ़ रहे एक ट्रक से 6.2 करोड़ रुपये कीमत का 30 क्विंटल गांजा बरामद किया है। यह खेप नासिक (महाराष्ट्र) से राष्ट्रीय राजधानी की ओर ले जाई जा रही थी, जिसे चारे की बोरियों के नीचे चालाकी से छिपाया गया था। ट्रक के चालक सामू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो पूछताछ में बार-बार अपने बयान बदल रहा है। पुलिस को शक है कि इस अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी रैकेट के तार बड़े माफियाओं से जुड़े हो सकते हैं।
MP News : पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि देर रात सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के सवितापुर के पास गुप्त सूचना के आधार पर छत्तीसगढ़ के पंजीकरण वाले इस ट्रक को रोका गया। तलाशी के दौरान चारे की बोरियों के नीचे छिपा गांजा बरामद हुआ। शुरुआत में चालक ने दावा किया कि खेप ओडिशा से लाई गई थी, लेकिन बाद में उसने कबूल किया कि यह नासिक से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी।
MP News : एसपी ने बताया कि आरोपी सामू यादव, जो उत्तर प्रदेश के जौनपुर का रहने वाला है, जांच में सहयोग नहीं कर रहा। उसकी बदलती कहानियों ने हमें और सतर्क कर दिया है। हमने एक विशेष टीम गठित की है, जो इस नेटवर्क के पीछे के मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। पुलिस का मानना है कि यह एक सुनियोजित तस्करी का हिस्सा है, जिसमें बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार शामिल हो सकता है। फिलहाल, जब्त गांजे की कीमत 6.2 करोड़ रुपये आंकी गई है, और मामले की गहन जांच जारी है।