DC vs RR Playing 11: पिछली हार को भुलाकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी दिल्ली और राजस्थान, जानें पिच, मौसम और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

DC vs RR IPL 2025: नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस शाम 7:00 बजे होगा। दोनों टीमें अपनी पिछली हार को भूलकर जेट की ट्रैक पर लौटना चाहेंगे।
DC vs RR IPL 2025: अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों अनुकूल मानी है। यहां बल्लेबाज एक बार जम जाने के बाद बड़े शॉट्स आसानी से खेल सकते हैं। छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड के कारण रन बनाना आसान होता है। नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को शुरुआती मदद मिल सकती है, जबकि पुरानी गेंद पर स्पिनर बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। इस पिच पर अक्सर 200 से ज्यादा रनों का स्कोर देखने को मिलता है, इसलिए आज भी हाई-स्कोरिंग मैच की उम्मीद है।
DC vs RR IPL 2025: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 29 आईपीएल मैच खेले गए हैं। राजस्थान ने 15 और दिल्ली ने 14 मुकाबले जीते हैं। पिछले 5 मैचों में राजस्थान ने 3 और दिल्ली ने 2 में जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिलती है, और आज भी एक रोमांचक मुकाबला होने की संभावना है।
DC vs RR IPL 2025: लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग
इस मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फैंस जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट के जरिए इस रोमांचक मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।
DC vs RR IPL 2025: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस/करुण नायर, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान) , आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा। इम्पैक्ट प्लेयर: मुकेश कुमार.
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा। इम्पैक्ट प्लेयर: कुमार कार्तिकेय सिंह/शुभम दुबे.