CG News : दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा था युवक, फोटो शुट करने के दौरान डूबा, तलाश जारी...
- Rohit banchhor
- 11 Aug, 2024
CG News : खैरागढ़। जिले के गातापार थाना क्षेत्र के कुकरापाट नदी में पिकनिक मनाने दोस्तों के साथ पहुंचा युवक नहाने के दौरान नदी
CG News : खैरागढ़। जिले के गातापार थाना क्षेत्र के कुकरापाट नदी में पिकनिक मनाने दोस्तों के साथ पहुंचा युवक नहाने के दौरान नदी के तेज बहाव में बह गया। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और युवक की तलाश कर रही है। बता दें कि खैरागढ़ के रहने वाले सुजल महोबे, अभय महोबे, पीयूष वार्या, श्रेयांश चंदेल, अंशुमन पांडे 5 दोस्त खैरागढ़ से 18 किलोमीटर दूर ग्राम चंगुर्दा के कुकरापाट नदी में पिकनिक मनाने आये थे, पिकनिक मनाकर सभी नदी में नहाने व
CG News : फोटोशूट करने उतरे, तभी दोपहर 2 से 3 बजे के दरम्यान पीयूष वार्या 20 वर्ष नदी के तेज बहाव में बह गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर पीयूष वार्या की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन 4 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक पीयूष की बॉडी नहीं मिली है। अब एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और तलाश जारी है।