CG News : पश्चिम बंगाल में डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में मुंगेली में ओपीडी सेवाएं बंद

- Rohit banchhor
- 16 Aug, 2024
CG News : रजनीश सिंह, मुंगेली। जिले में पश्चिम बंगाल के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और निर्भय हत्याकांड
CG News : रजनीश सिंह, मुंगेली। जिले में पश्चिम बंगाल के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और निर्भय हत्याकांड के विरोध में 17 अगस्त को सभी प्रकार की ओपीडी और गैर आकस्मिक चिकित्सा सेवाएं बंद रहेंगी। इस बंद के दौरान सिर्फ आपातकालीन सेवाएं ही उपलब्ध रहेंगी।
CG News : इस विरोध के तहत, मुंगेली में कल सुबह 6 बजे से परसों सुबह 6 बजे तक ओपीडी सेवाओं को बंद रखने का आह्वान किया गया है। यह कदम देशभर में विभिन्न स्थानों पर इस घटना के विरोध में रैलियों और मुहिम के तहत उठाया गया है, ताकि मृतक को न्याय मिल सके और डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
CG News : इसके अलावा एम्स और जबलपुर मेडिकल कॉलेज समेत अन्य स्थानों पर भी इस घटना के विरोध में काली पट्टी लगाकर काम करने का आह्वान किया गया है।