CG News : युवती ने होटल के तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, हालत गंभीर, वीडियो वायरल

- Rohit banchhor
- 14 Aug, 2025
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवती को छत से कूदते हुए देखा जा सकता है।
CG News : युवती ने होटल के तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, हालत गंभीर, वीडियो वायरल बलौदाबाजार। जिले के कसडोल में स्थित होटल पैराडाइज में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक युवती ने होटल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे तत्काल बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवती को छत से कूदते हुए देखा जा सकता है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवती का नाम दीपा बाघ है, जो मानसिक रूप से कमजोर बताई जा रही है। वह अपने पिता के साथ होटल आई थी, जो वहां स्वीपर का काम करते हैं। अचानक दीपा होटल की छत पर पहुंच गई और किनारे तक जाकर छलांग लगाने की स्थिति में आ गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कसडोल पुलिस और परिजनों ने करीब एक घंटे तक उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन उसे रोकने में नाकाम रहे।
छलांग लगाने के बाद दीपा को गंभीर हालत में तुरंत रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। कसडोल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवती की स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रखी जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर दीपा ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।