CG News : थाना परिसर में मिला लापता बुजुर्ग महिला का शव, पुलिस की लापरवाही से मचा हड़कंप...
- Rohit banchhor
- 29 Aug, 2024
बलौदाबाजार जिले में सिमगा थाना परिसर में 90 वर्षीय लापता बुजुर्ग महिला का शव मिला, जो पूरी तरह कंकाल में बदल चुका था।
CG News : बलौदाबाजार। जिले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां सिमगा थाना परिसर में एक महीने से लापता 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव मिला है। जुगनबाई देवांगन नामक यह महिला 1 अगस्त से लापता थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने सिमगा थाना में दर्ज करवाई थी।
CG News : बताया जाता है कि महिला का शव जब्त किए गए वाहनों के बीच पड़ा मिला, जो अब पूरी तरह कंकाल में बदल चुका था। थाना परिसर में लाश मिलने से पुलिस की खोजबीन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठे हैं। खासकर तब, जब पुलिस के आरक्षक जहां अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करते हैं और जब्त किए गए वाहन रखे जाते हैं, वहां से ही कुछ दूरी पर यह शव मिला।
CG News : शव मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले को लेकर पुलिस ने बचाव में कहा है कि जब प्रधान आरक्षक जप्त किए गए वाहनों की जांच करने गए, तब उन्हें शव मिला। थाना प्रभारी ने बताया कि हम घटना की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं, ताकि यह पता चल सके कि बुजुर्ग महिला वहां कैसे पहुंची और घटना कैसे घटी। फिलहाल, शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।