CG News : दिल्ली में शुरू हुआ ‘छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट’ सम्मेलन, सीएम साय ने देश के बड़े उद्योगपतियों से किया सीधा संवाद
CG News : नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ को निवेश का सबसे पसंदीदा गंतव्य बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सोमवार को नई दिल्ली में ‘छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट’ सम्मेलन का भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खुद मौजूद रहे और देश के प्रमुख उद्योगपतियों, स्टील कंपनियों के सीईओ, पर्यटन क्षेत्र के बड़े निवेशकों तथा विभिन्न सेक्टरों के शीर्ष अधिकारियों से सीधा संवाद किया।
CG News : इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति, निवेशकों को मिलने वाले विशेष प्रोत्साहन, तेजी से विकसित हो रहा इंफ्रास्ट्रक्चर, सिंगल विंडो क्लीयरेंस और पारदर्शी प्रक्रियाओं को विस्तार से प्रस्तुत किया गया। मुख्यमंत्री ने निवेशकों को आश्वस्त किया कि राज्य में उद्योग लगाने के लिए हर स्तर पर सहयोग और सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ अब केवल प्राकृतिक संसाधनों का राज्य नहीं, बल्कि अवसरों का नया केंद्र बन रहा है। हम निवेशकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हैं।”
CG News : स्टील, सीमेंट, पर्यटन, फूड प्रोसेसिंग, आईटी और लॉजिस्टिक्स जैसे प्रमुख सेक्टरों पर विशेष फोकस रहा। कई बड़ी कंपनियों ने मौके पर ही राज्य में निवेश की रुचि दिखाई। सरकार का लक्ष्य अगले पांच साल में 5 लाख करोड़ से अधिक का निवेश आकर्षित करना है। सम्मेलन में कई बड़े निवेश प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है। छत्तीसगढ़ की यह पहल देशभर के उद्योग जगत में चर्चा का विषय बनी हुई है।

