CG News : रिवर्स करते वक्त ऑटो कुएं में गिरा, सरपंच पति ने कूदकर बचाई जान
- Rohit banchhor
- 18 Jan, 2026
फिलहाल ऑटो कुएं में ही फंसा हुआ है, जिसे निकालने की तैयारी की जा रही है।
CG News : धमतरी। जिले से एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है, जहां ऑटो चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कुरूद क्षेत्र में रिवर्स करते समय ऑटो अनियंत्रित होकर सीधे कुएं में जा गिरा। ऑटो में चालक सहित कुल 6 लोग सवार थे, जिनमें 3-4 साल के मासूम बच्चे और एक बुजुर्ग भी शामिल थे।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कुएं में ऑटो गिरते ही लोगों की सांसें थम गईं, लेकिन इसी बीच सरपंच पति ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए बिना वक्त गंवाए कुएं में छलांग लगा दी। उन्होंने सबसे पहले बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिसके बाद अन्य लोगों को भी बाहर निकाला गया।
सूचना मिलते ही कुरूद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। सभी सवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल ऑटो कुएं में ही फंसा हुआ है, जिसे निकालने की तैयारी की जा रही है।

