CG News : छत्तीसगढ़ के 68 युवा ‘यूनिटी मार्च’ के लिए नागपुर रवाना, सीएम विष्णुदेव साय ने दिखाई हरी झंडी
CG News : रायपुर। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर केंद्र सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘सरदार 150 यूनिटी मार्च’ में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ से चयनित 68 युवाओं को रविवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हरी झंडी दिखाकर नागपुर के लिए रवाना किया। सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव और खेल मंत्री टंक राम वर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
CG News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने “सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहें” के गगनभेदी नारे लगाते हुए कहा, “आज छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य का दिन है। हमारे 68 युवा राष्ट्रीय एकता यात्रा में शामिल होकर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। लौह पुरुष सरदार पटेल ने जिस एक भारत-श्रेष्ठ भारत का सपना देखा था, उसे ये नौजवान साकार करने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।” खेल मंत्री टंक राम वर्मा ने भी नारे लगाए और कहा कि ये 68 युवा पूरे प्रदेश के युवाओं का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। नागपुर से शुरू होकर गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक की यह यात्रा हर नौजवान को देशभक्ति और एकता की प्रेरणा देगी।
CG News : यूनिटी मार्च में देश के चार केंद्रों से हजारों युवा शामिल हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ की टोली ‘नर्मदा प्रवाह’ के तहत नागपुर से यात्रा शुरू करेगी और 30 नवंबर को केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर समापन होगा। सात दिन की इस यात्रा में हर पड़ाव पर सांस्कृतिक और खेलकूद कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। मुख्यमंत्री ने सभी युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरदार पटेल की तरह ये युवा भी देश को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे। बस रवाना होते समय पूरे परिसर में “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारे गूंज उठे।

