CG Crime : धारदार हथियार से युवक की हत्या, खेत के पास खून से लथपथ मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
- Rohit banchhor
- 02 Nov, 2025
मामले की तह तक जाने के लिए विशेष टीम बनाई गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
CG Crime : धमतरी। जिले के नगरी थाना क्षेत्र के ग्राम छिपली से एक दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात सामने आई है। गांव के 34 वर्षीय सनी लहरे उर्फ सुयश लहरे की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। ग्रामीणों ने खेत के पास उसका खून से लथपथ शव देखा तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही नगरी थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की गई और उसे नगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
पुलिस के मुताबिक, मृतक के शरीर पर कई गहरे घाव मिले हैं, जो इस बात का संकेत देते हैं कि हत्या बेहद निर्दयता से की गई है। शुरुआती जांच में हत्या के कारणों और आरोपियों की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है। हालांकि पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और पारिवारिक विवाद, व्यक्तिगत रंजिश या अन्य कोणों पर जांच की जा रही है।
घटना के बाद छिपली गांव में दहशत और शोक दोनों का माहौल है। लोग यह समझ नहीं पा रहे कि शांत स्वभाव के सनी की इतनी निर्ममता से हत्या क्यों की गई। नगरी पुलिस का कहना है कि मामले की तह तक जाने के लिए विशेष टीम बनाई गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

