CG Crime : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बैटरी चोरी के आरोपियों को 24 घंटे में किया गिरफ्तार
- Rohit banchhor
- 10 Sep, 2024
बता दें कि 9 सितंबर 2024 को बलराम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 29 अगस्त 2024
CG Crime : रजनीश सिंह, मुंगेली। थाना पथरिया पुलिस ने बैटरी चोरी के आरोपियों को महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई क्षेत्रीय पुलिस द्वारा की गई, जिसमें पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की।
CG Crime : बता दें कि 9 सितंबर 2024 को बलराम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 29 अगस्त 2024 की रात को उन्होंने अपने चाचा नारायण साहू के घर के पास ट्रैक्टर खड़ा किया था। इस दौरान अज्ञात आरोपियों ने ट्रैक्टर से 3 बैटरी चोरी कर लीं, जिनकी कुल कीमत 21,000 रुपये थी। इसी तरह, रामविलास साहू ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात आरोपियों ने उनके ट्रैक्टर से 5 बैटरी चोरी कर लीं, जिनकी कीमत 28,000 रुपये थी।
CG Crime : इस रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 207/2024 और 208/2024 पंजीबद्ध कर, पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरजा शंकर जायसवाल के दिशा-निर्देश पर कार्रवाई शुरू की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल और नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रघुवीर लाल चंद्रा ने पुलिस टीम का गठन किया और मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई की।
CG Crime : पुलिस ने सुजकी वाहन में बैटरी बेचने के फिराक में घूम रहे आरोपियों को ग्राम चोरभट्टी में गिरफ्तार किया। आरोपियों ने अपनी पहचान रिशु यादव और रिषभ यादव के रूप में की। इन दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने ग्राम लौदा, बैजना, गोइंद्री, पथरिया, और धरदेई में ट्रैक्टर से कुल 8 बैटरी चुराईं।
CG Crime : पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 बैटरी (कुल कीमत 49,000 रुपये) और 1 सुजकी मोटरसाइकिल (कीमत 10,000 रुपये) जब्त की। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद, उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।