Breaking News
:

Police commissioner system in Raipur: रायपुर में शुरु होगी पुलिस कमिश्नर प्रणाली: विष्णुदेव साय, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम ने किया ऐलान, कहा-विकसित पुलिसिंग वाले राज्यों में शामिल हो जाएगा छत्तीसगढ़

CM Vishnu Deo Sai announcing the Police Commissioner System in Raipur during the 79th Independence Day celebration at Police Ground Raipur.

Police commissioner system in Raipur: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जल्द ही पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय समारोह में इसकी घोषणा की। पुलिस ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में सीएम साय ने तिरंगा फहराया और अपने संबोधन में कहा कि इस प्रणाली से पुलिस व्यवस्था और अधिक सशक्त होगी तथा कानून-व्यवस्था को नया ढांचा मिलेगा।


सीएम साय ने बताया कि रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने से एसपी की जगह पुलिस कमिश्नर मुख्य होंगे, जो आमतौर पर एडीजी या आईजी रैंक के आईपीएस अधिकारी होंगे। शहर को जोनों में बांटा जाएगा, जिसमें जॉइंट कमिश्नर (जेसीपी), एसपी, डीसीपी और थानेदार एसएचओ कहलाएंगे। इस बदलाव से पुलिस को मजिस्ट्रियल पावर मिलेगी, जिससे अपराधों पर त्वरित कार्रवाई संभव होगी। यह प्रणाली मुख्य रूप से 16 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैली हुई है। बता दें कि, 2023 में रायपुर और बिलासपुर के लिए प्रस्ताव था, लेकिन अब केवल रायपुर को इसमें शामिल किया गया है।


Police commissioner system in Raipur: क्या है पुलिस कमिश्नर प्रणाली

पुलिस कमिश्नर प्रणाली एक शहरी पुलिसिंग मॉडल है, जिसमें पुलिस कमिश्नर को मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्राप्त होती हैं। यह प्रणाली ब्रिटिश काल से चली आ रही है और मुख्य रूप से बड़े शहरों में लागू की जाती है, जहां जनसंख्या घनत्व अधिक होता है। *पारंपरिक जिला पुलिस प्रणाली में डीएम या एसपी के अधीन पुलिस काम करती है, लेकिन कमिश्नरेट में पुलिस प्रमुख को स्वतंत्र निर्णय लेने की शक्ति मिलती है। इससे प्रतिक्रिया समय कम होता है, जवाबदेही स्पष्ट होती है और शहरी अपराधों से निपटना आसान हो जाता है।


Police commissioner system in Raipur: फायदे क्या होंगे

1- त्वरित कार्रवाई:- पुलिस को बिना मजिस्ट्रेट की अनुमति के कई मामलों में कार्रवाई करने का अधिकार मिलेगा।

2- बेहतर कानून-व्यवस्था:- शहर की जटिल समस्याओं जैसे ट्रैफिक, साइबर क्राइम और संगठित अपराध पर मजबूत नियंत्रण।

3- सशक्त पुलिस ढांचा:- रायपुर जैसे तेजी से बढ़ते शहर में यह प्रणाली विकास के अनुरूप होगी।


Police commissioner system in Raipur: देश में कहां-कहां लागू है पुलिस कमिश्नर प्रणाली

भारत में वर्तमान में 70 से अधिक शहरों में लागू है, मुख्य रूप से महानगरों और तेजी से शहरीकरण वाले क्षेत्रों में।

1-महाराष्ट्र:- मुंबई, पुणे, नागपुर, ठाणे, नवी मुंबई, नासिक, सोलापुर, अमरावती, औरंगाबाद, पिंपरी-चिंचवाड़।

2-उत्तर प्रदेश:-लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, नोएडा (गौतम बुद्ध नगर), आगरा, गाजियाबाद, प्रयागराज।

3-तमिलनाडु:- चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, तिरुचिरापल्ली, सलेम, तिरुनेलवेली, तिरुपुर, तांबरम।

4-कर्नाटक:-बेंगलुरु, मैसूरु, मंगलुरु, हुबली-धारवाड़, बेलगावी, कलबुर्गी।

5-तेलंगाना:-हैदराबाद, वारंगल, रामागुंडम, करीमनगर, खम्मम, निजामाबाद, सिद्दीपेट, राचकोंडा, साइबराबाद।

6-गुजरात:-अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, गांधीनगर (कुछ क्षेत्र)।

7-दिल्ली:- दिल्ली।

8-पश्चिम बंगाल:-कोलकाता, आसनसोल-दुर्गापुर, बिधाननगर, सिलिगुड़ी, चंदननगर, बैरकपुर, हावड़ा।

9-केरल:-कोच्चि, तिरुवनंतपुरम, कोझिकोड, त्रिशूर, कोल्लम।

10-मध्य प्रदेश:-भोपाल, इंदौर।

11-राजस्थान:-जयपुर, जोधपुर।

12- ओडिशा:-भुवनेश्वर-कटक।

13-पंजाब:-अमृतसर, जालंधर, लुधियाना।

14-हरियाणा:-फरीदाबाद, गुरुग्राम, पंचकुला।

15-असम:-गुवाहाटी।

16-नागालैंड:-दीमापुर।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us