CG Accident : माजदा वाहन की टक्कर से बाइक सवार छात्रावास अधीक्षक की गई जान, दो छात्र घायल...
- Rohit banchhor
- 12 Aug, 2024
CG Accident : कोंडागांव। नेशनल हाईवे 30 में ग्राम जुगानी के पास एक तेज रफ्तार माजदा वाहन ने बाइक को टक्कर मार दिया।
CG Accident : कोंडागांव। नेशनल हाईवे 30 में ग्राम जुगानी के पास एक तेज रफ्तार माजदा वाहन ने बाइक को टक्कर मार दिया। इस हादसे में बाइक सवार छात्रावास अधीक्षक की मौत हो गई। वहीं दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
CG Accident : बता दें कि दोनों छात्र भंडारसिवनी छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। छात्रों का स्वास्थ्य खराब होने के चलते अधीक्षक उन्हें इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। गंभीर रूप से घायल छात्रों का इलाज जारी है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही।

