CG Accident : तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, दो की मौत...
CG Accident : सरगुजा। जिले में आज दोपहर रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया। यह दर्दनाक हादसा नेशनल हाईवे 130 पर लखनपुर थाना क्षेत्र के जजगा स्कूल मोड़ के पास हुआ।
CG Accident : बता दें कि बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचलते हुए वाहन को सड़क किनारे उतार दिया। इस हादसे में बाइक का कचूमर बन गया और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मृतकों की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। इस दुर्घटना के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।