CG Accident : बाइक से ड्यूटी पर निकले फायर ऑफिसर की सड़क हादसे में गई जान, पुलिस जांच में जुटी...
- Rohit banchhor
- 13 Aug, 2024
CG Accident : बलौदाबाजार। जिले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम गोड़ा स्थित अंधे मोड़ के पास एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर नहर किनारे गड्डे में जा गिरी।
CG Accident : बलौदाबाजार। जिले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम गोड़ा स्थित अंधे मोड़ के पास एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर नहर किनारे गड्डे में जा गिरी। इस हादसे में बाइक सवार फायर ऑफिसर की मौत हो गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
CG Accident : बता दें कि मृतक विश्व रंजन महाराणा मूलतः भुवनेश्वर ओडिशा के रहने वाले थे। वह यहां रायपुर में अपने परिवार के साथ रहता था और सीमेंट संयंत्र में फायर ऑफिसर के पद पर कार्यरत था। बताया जाता है कि रोजाना की तरह आज भी वह अपनी बाइक से ड्यूटी पर जा रहा था, तभी ग्राम गोड़ा के पास अंधे मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर नहर किनारे गड्ढे में जा गिरी। जिससे विश्वरंजन महाराणा की मौत हो गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

