Big Accident : अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक को मारी टक्कर, महिला-पुरूष की गई जान, एक गंभीर...
Big Accident : जगदलपुर। जिले के बोधघाट थाना क्षेत्र के लामनी बाईपास पर आज एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक को टक्कर मार दिया। इस हादसे में एक महिला और पुरूष की मौत हो गई। वहीं एक बाइक सवार घायल है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Big Accident : बता दें कि हादसा इतना दर्दनाक था, कि महिला दो चक्कों के बीच में फंस गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुरूष को भी कुचलते हुए ट्रक आगे बढ़ गया। जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे बाइक में सवार युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतकों के नाम की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।
Big Accident : प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह हादसा ओवरटेक के दौरान हुआ, जब एक बाइक सवार ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान ट्रक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और दोनों बाइकों को टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।