Big Accident : एक्सप्रेस-वे पर कार और बस में हुई भिड़ंत, 7 की मौत, कई घायल...
- Rohit banchhor
- 04 Aug, 2024
Big Accident : इटावा। इटावा उसरहारा थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के चैनल नंबर 129 के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
Big Accident : इटावा। इटावा उसरहारा थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के चैनल नंबर 129 के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। बताया जाता है कि रायबरेली से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस से कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
Big Accident : बता दें कि बीती देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से एक डबल डेकर स्लीपर बस दिल्ली की ओर जा रही थी, तभी एक कार अनियंत्रित होकर रोड के बीच लगी लोहे की जाली को तोड़कर सड़क की दूसरी ओर पहुंच गई। इस दौरान सामने से आ रही बस से उसकी जोरदार टक्कर हो गई।
Big Accident : हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में कुल 7 लोगों की मौत हुई है और करीब 25 लोग घायल हुए है। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
Big Accident : इटावा के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर यह हादसा हुआ है। रायबरेली से दिल्ली जाते समय बस की एक कार से टक्कर हो गई। बस में करीब 60 लोग सवार थे जिनमें से सात की मौके पर ही मौत हो गई और कुछ लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे की सूचना मृतकों और घायलों के परिवार वालों को दे दी गई है।

