Wedding in Rashtrapati Bhavan : 12 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में होगी पूनम गुप्ता की शादी, शामिल होंगे VVIP गेस्ट, जानें कौन हैं पूनम गुप्ता और उनके होने वाले पति अवनीश कुमार

नई दिल्ली/शिवपुरी। Wedding in Rashtrapati Bhavan : मध्यप्रदेश की लड़की और कश्मीर का लड़का 12 फरवरी को 7 फेरों के बाद हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे। इस समय हर जगह इस जोड़े की शादी की चर्चा चल रही है। Wedding in Rashtrapati Bhavan : दरअसल ये शादी राष्ट्रपति भवन में होने वाली है जिसमें मुख्य अतिथि खुद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी। इनके अलावा इस वेडिंग में कई वीवीआईपी गेस्ट शिरकत करेंगे। शिवपुरी की पूनम गुप्ता और जम्मू-कश्मीर के अवनीश कुमार को राष्ट्रपति भवन में शादी करने का मौका मिला है।
Wedding in Rashtrapati Bhavan : इस वजह से हो रही शादी बता दें कि दुल्हन बनने वाली पूनम गुप्ता एमपी के शिवपुरी जिले की रहने वाली हैं। पूनम सीआरपीएफ की महिला असिस्टेंट कमांडेंट हैं और राष्ट्रपति भवन में पीएसओ के पद पर तैनात हैं। उनका विवाह जम्मू-कश्मीर में पदस्थ सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार से होगा।
Wedding in Rashtrapati Bhavan : असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता के आचरण और व्यवहार से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बेहद प्रभावित रही हैं। जब उन्हें पता चला कि पूनम की शादी होने वाली है तो उन्होंने राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा, क्राउन परिसर में उनके विवाह की व्यवस्था तय की। शादी में अब चुनिंदा मेहमान ही शामिल होंगे।