Under-14 National Cricket: जीवेश गाईन ने किया बस्तर का नाम रौशन, अंडर-14 नेशनल क्रिकेट टीम में हुआ सलेक्शन
Under-14 National Cricket: कोंडागांव: छोटे से गांव की पगडंडियों से निकलकर बड़ा मुकाम हासिल करने की मिसाल पेश की है कोंडागांव जिले के फरसगांव क्षेत्र के 11 वर्षीय जीवेश गाईन ने। अपनी शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर जीवेश ने छत्तीसगढ़ स्कूल नेशनल क्रिकेट टीम (अंडर-14) में जगह बनाई है। वे राजस्थान के जयपुर में होने वाले नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।
Under-14 National Cricket: जीवेश की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि वे पूरे बस्तर संभाग से इस टीम में चुने गए इकलौते खिलाड़ी हैं। पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल, फरसगांव में कक्षा सातवीं के छात्र जीवेश ने मेहनत और लगन से साबित कर दिया कि प्रतिभा को बड़े शहर की जरूरत नहीं।
Under-14 National Cricket: उनकी सफलता पर पिता रामकृष्ण गाईन ने इसे बेटे के समर्पण का नतीजा बताया। स्कूल प्राचार्य महावीर जायसवाल ने कहा, “जीवेश न केवल हमारे स्कूल, बल्कि पूरे बस्तर का नाम रोशन कर रहे हैं। हमें पूरा यकीन है कि जयपुर में वे छत्तीसगढ़ टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।”
Under-14 National Cricket: क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, शिक्षक और गणमान्य नागरिकों ने भी जीवेश को बधाई दी। पूरा जिला उनके शानदार प्रदर्शन और उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहा है। जीवेश जैसे युवा खिलाड़ी क्षेत्र के अन्य बच्चों के लिए बड़ी प्रेरणा हैं।

