रामलीला मंचन के दौरान भगवान राम का किरदार निभा रहे व्यक्ति को आया हार्ट अटैक, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा इलाके में नवरात्रि के दौरान रामलीला का आयोजन चल रहा था, जब भगवान राम का किरदार निभा रहे अभिनेता को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान विश्वकर्मा नगर निवासी 45 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर सुशील कौशिक के रूप में हुई है, जो रामलीला में कई वर्षों से भगवान राम का पात्र निभाते आ रहे थे।
घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सुशील कौशिक मंच पर भगवान राम की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। अभिनय के दौरान, जब वह प्रार्थना के दृश्य में थे, अचानक सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। उन्होंने छाती पकड़कर मंच से नीचे उतरने की कोशिश की, लेकिन स्थिति गंभीर हो गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, उन्हें मंच पर ही दिल का दौरा पड़ा था।
सुशील कौशिक, जो दिवंगत लेफ्टिनेंट एसके कौशिक के बेटे थे, रामलीला के प्रति अपनी गहरी आस्था रखते थे और हर साल रामलीला में हिस्सा लेते थे। इस बार वह जय श्री रामलीला समिति, विश्वकर्मा नगर द्वारा आयोजित रामलीला में भगवान राम की भूमिका निभा रहे थे। उनकी अचानक मौत ने पूरे समुदाय को सदमे में डाल दिया है।
स्थानीय लोगों ने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि सुशील कौशिक राम के परम भक्त थे और हर साल इस रामलीला में भाग लेकर भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते थे।
ख़ौफ़नाक।
— Sagar Kumar “Sudarshan News” (@KumaarSaagar) October 6, 2024
दिल्ली के शाहदरा में प्रभु श्री राम का रोल करते हुए हार्ट अटैक आने से कलाकार का निधन। pic.twitter.com/INyDPGmi0u