मकान मालिक ने युवती के साथ किया था बलात्कार, पत्नी ने मिटाए थे सबूत
भोपाल। एमपी के नरसिंहपुर जिले से से भागकर आई युवती की मौत के मामले में चौका देने वाला खुलासा हुआ है। परिजनों का आरोप था कि वह जिस युवक के साथ भागकर आई है उसके प्रेमी ने तार से गला घोंटा था, जबकि पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि युवती जिस मकान में आकर ठहरी थी वहां उसको संरक्षण देने वाले व्यक्ति ने बलात्कार किया था। सबूतमिटाने का काम बलात्कार करने वाले आरोपी की पत्नी ने किया था।
बाद में बाद बागसेवनिया थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। बता दें कि बागसेवनिया थाना क्षेत्र में स्थित सुरेंद्र पैलेसे में रहने वाले हर्षिल ठाकुर उर्फ हरेंद्र, उसकी पत्नी उर्वशी ठाकुर और मयंक परिहार के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। यह प्रकरण 13 सितंबर को खुदकुशी करने वाली 19 वर्षीय युवती के मौत के मामले में दर्ज किया गया है। वह नरसिंहपुर जिले की रहने वाली थी। वह अपने प्रेमी मयंक परिहार के साथ घर से भागकर भोपाल आई थी,जिसके बाद हर्षिल ठाकुर के घर पर उसने किराए का कमरा लिया था उसके बाद मयंक पर उसके घर वालों ने तार से गला घोट कर मौत के घाट उतारने का आरोप लगाया था।
पुलिस को जांच में पता चला कि हर्षिल ठाकुर जानता था कि युवती प्रेमी के साथ भागकर आई है। इसलिए उसके साथ ज्यादती करने पर वह पुलिस के पास नहीं जाएगी। मयंक परिहार जब बाहर गया था तभी ऐसा किया गया। आरोपी हर्षिल ठाकुर जब पीड़िता के साथ ज्यादती कर रहा था तब उसकी पत्ती उर्वशी ठाकुर ने भी देख लिया था। उसने भी पूरे घटनाक्रम पर पर्दा डाला।
हालांकि मयंक परिहार जब वापस घर पर लौटा तो युवती ने उसके साथ हुई दरिंदगी का खुलासा कर दिया, जिसके बाद मयंक परिहार ने उसका साथ देने की बजाय यह बोलकर किनारा कर दिया कि अब वह उसको नहीं अपना सकेगा। इन्हीं बातों को लेकर उस दिन विवाद हुआ और युवती ने फांसी लगा ली थी। पुलिस ने हर्षिल ठाकुर के खिलाफ बलात्कार, उसकी पत्नी उर्वशी ठाकुर पर सबूत मिटाने और मयंक परिहार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।