Teacher Suspended : शराब के नशे में शिक्षक पहुंचा चुनाव ड्यूटी पर, कलेक्टर ने किया निलंबित...

Teacher Suspended : कांकेर। उत्तर बस्तर कांकेर जिले के अंतागढ़ विकासखंड में चुनाव ड्यूटी के दौरान एक शिक्षक की लापरवाही पर कलेक्टर ने कड़ी कार्रवाई की है। शिक्षक रूपचंद साहू को चुनाव ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाया गया, जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि शिक्षक रूपचंद साहू की ड्यूटी अंतागढ़ में लगाई गई थी।
Teacher Suspended : मतदान के दिन वह शराब के नशे में टल्ली होकर ड्यूटी स्थल पर पहुंचे, जिससे चुनाव कार्य प्रभावित हुआ। इसकी शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने तुरंत जांच की और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। निलंबन आदेश के अनुसार, शिक्षक रूपचंद साहू का मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी, कांकेर नियत किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।