Sukma Naxal encounter: सुकमा-आंध्र सीमा पर बड़ी मुठभेड़, 6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर, ग्रे हाउंड्स ने घेरा इलाका
- Pradeep Sharma
- 18 Nov, 2025
सुकमा/रायपुर। Sukma Naxal encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले और आंध्र प्रदेश की सीमा से लगे मरेडपल्ली जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई। शुरुआती जानकारी के अनुसार
सुकमा/रायपुर। Sukma Naxal encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले और आंध्र प्रदेश की सीमा से लगे मरेडपल्ली जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में 6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है, जिनमें कुछ बड़े नक्सली कमांडर भी शामिल बताए जा रहे हैं। हालांकि, फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Sukma Naxal encounter: जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश की एलीट फोर्स ग्रे हाउंड्स और छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके में सघन सर्चिंग अभियान शुरू किया गया। ग्रे हाउंड्स के जवान जैसे ही मरेडपल्ली के घने जंगलों में पहुंचे, नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
Sukma Naxal encounter: इलाके में भारी नक्सली मूवमेंट की पुष्टि होने के बाद सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। जंगल को चारों तरफ से घेर लिया गया है, और आस-पास के इलाकों में भी कॉम्बिंग ऑपरेशन चल रहा है। हालांकि, अभी तक इस मुठभेड़ को लेकर सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है।
Sukma Naxal encounter: सुकमा में जारी है मुठभेड़
सुकमा एसपी किरण चव्हान से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह से सुरक्षाबल की टीम और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग जारी है. पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन अभी जारी है, इसलिए मुठभेड़ के स्थान, ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों की संख्या और अन्य संवेदनशील जानकारी इस समय साझा नहीं की जा सकती। ऑपरेशन पूरा होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट अलग से साझा की जाएगी।

