ब्रेकिंग: सुकमा में माओवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, रुक रुककर हो रही गोली बारी,सुरक्षा बलों ने की घेराबंदी

- Pradeep Sharma
- 01 Mar, 2025
Sukma Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के किस्टाराम क्षेत्र में शनिवार सुबह से माओवादियों और सुरक्षाबलों के जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है। दोनों ओर से रुक रुककर फायरिंग हो रही है।
सुकमा। Sukma Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के किस्टाराम क्षेत्र में शनिवार सुबह से माओवादियों और सुरक्षाबलों के जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है। दोनों ओर से रुक रुककर फायरिंग हो रही है।
Sukma Naxal Encounter: सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने मिली जानकारी के मुताबिक थाना किस्टाराम क्षेत्र में माओवादियों के उपस्थिति के सूचना मिली थी, जिसके बाद शुक्रवार को जिला सुकमा डीआरजी और कोबरा की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सल विरोधी सर्च अभियान के लिए रवाना हुई।
Sukma Naxal Encounter: एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि शनिवार सुबह से नक्सलियों और जवानों के बीच फायरिंग शुरू हो गई, दोनों ओर से रुक रुककर गोली बारी हो रही है। मुठभेड़ स्थल और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के जवान सघन सर्चिंग कर रहे हैं। एसपी ने बताया कि नक्सल ऑपरेशन पूरा होने के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी।