Stree Universe की नई पेशकश : ‘स्त्री 2’ के बाद आयुष्मान खुराना की ‘वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर’, जानें कब तक आएगी ये धमाकेदार फिल्म
- Rohit banchhor
- 19 Aug, 2024
Stree Universe : मुंबई। बॉलीवुड के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स, जिसे हम "Stree Universe" के नाम से जानते हैं, ने दर्शकों के बीच एक नई लहर पैदा कर दी है।
Stree Universe : मुंबई। बॉलीवुड के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स, जिसे हम "Stree Universe" के नाम से जानते हैं, ने दर्शकों के बीच एक नई लहर पैदा कर दी है। हाल ही में रिलीज़ हुई श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। इस फिल्म के हिट होने के बाद, अब फैंस बेसब्री से ‘स्त्री 3’ का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन उससे पहले, इस यूनिवर्स में एक नई फिल्म का ऐलान हो चुका है - ‘वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर’।
Stree Universe : पोस्ट क्रेडिट सीन ने दिया बड़ा हिंट
‘स्त्री 2’ के पोस्ट क्रेडिट सीन में भेड़िया भास्कर शर्मा (वरुण धवन) ने एक नया रहस्य उजागर किया है। वह जना (अभिषेक बैनर्जी) से कहता है, "दिल्ली में नया खतरा आया है। वहां एक ऐसा शख्स है जो गर्दन की नस से इंसान का खून चूस लेता है।" इस डायलॉग ने दर्शकों को यह साफ इशारा दिया कि अब इस यूनिवर्स में वैम्पायर्स की एंट्री होने वाली है।
Stree Universe : नई फिल्म: ‘वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर’
‘स्त्री 2’ की रिलीज से पहले मेकर्स ने अपनी आगामी फिल्मों की एक लिस्ट जारी की थी, जिसमें एक फिल्म का नाम ‘वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर’ भी शामिल था। अब यह लगभग तय है कि Stree Universe की अगली फिल्म का नाम ‘वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर’ होगा।
Stree Universe : आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना होंगे लीड रोल में
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स ने इस फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना को अप्रोच किया है। यदि सब कुछ प्लान के अनुसार चलता है, तो इस साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। ‘वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर’ को वैलेंटाइन डे, 14 फरवरी 2025 को रिलीज करने की योजना है।