Breaking News
:

शेयर बाजार में तीसरे दिन भी तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद

शेयर बाजार

मुंबई: भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन उछाल देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 147.79 अंकों की बढ़त के साथ 75,449.05 पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 73 अंकों की तेजी के साथ 22,907 पर पहुंचा। दिनभर के कारोबार में दोनों सूचकांकों में उतार-चढ़ाव देखा गया, लेकिन अंत में बाजार ग्रीन जोन में रहा।


टाटा, अडानी, आरवीएनएल और मझगांव डॉक जैसे शेयरों में शानदार तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स सुबह 75,473.17 पर खुला, जो पिछले बंद 75,301.26 से ऊपर था। दिन में यह 75,201.48 तक गिरा, लेकिन बाद में 75,568.38 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा और अंत में 75,449.05 पर स्थिर हुआ।


वहीं, निफ्टी 22,874.95 पर खुला, जो पिछले बंद 22,834.30 से अधिक था। कारोबार के दौरान यह 22,807 तक फिसला, लेकिन दोपहर बाद रिकवरी करते हुए हरे निशान में बंद हुआ। हालांकि बाजार की चाल आज कुछ सुस्त रही, लेकिन निवेशकों का भरोसा मजबूत दिखा।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us