Breaking News
:

Share Market Today: शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी ने लगाई तेज रफ्तार

Share Market Today: boom is back in the stock market, Sensex and Nifty gained momentum

Share Market Today: नई दिल्ली/मुंबई। चालू कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिनआज मंगलवार, 24 जून को घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। जहां शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 638 अंक उछलकर 82,534 पर खुला।

Share Market Today: नई दिल्ली/मुंबई। चालू कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिनआज मंगलवार, 24 जून को घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। जहां शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 638 अंक उछलकर 82,534 पर खुला। वहीं, निफ्टी 208 अंक मजबूत होकर 25,179 पर ओपेन हुआ।


Share Market Today: बैंक निफ्टी 470 अंक चढ़कर 56,529 पर खुला। वहीं, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 64 पैसे गिरकर 86.11/$ पर खुला। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज लगभग सभी सेक्टर तेजी के साथ कारोबार करते नजर आए। निफ्टी, ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा और पीएसयू बैंक समेत सभी इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं।


Share Market Today: एशिया के अन्य बाजारों का हाल


एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 2.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69.53 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।


शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने 1,874.38 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 5,591.77 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us