Share Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 770 अंक चढ़ा, जानिए निफ़्टी का हाल

Share Market: मुंबई: घरेलू शेयर बाजार ने हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन, शुक्रवार को बढ़त के साथ समापन किया। बीएसई सेंसेक्स 769.09 अंक या 0.95% चढ़कर 81,721.08 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 243.46 अंक या 0.99% की तेजी के साथ 24,853.15 अंक पर पहुंचा।
प्रमुख भारतीय सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी, शुक्रवार के कारोबारी सत्र में लगभग 1% की इंट्राडे बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स 769.09 अंक या 0.95% की उछाल के साथ 81,721.08 अंक पर, जबकि निफ्टी 243.45 अंक या 0.99% की बढ़त के साथ 24,853.15 अंक पर बंद हुआ।
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स भी तेजी के साथ बंद हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 222.99 अंक या 0.50% की बढ़त के साथ 44,861.42 अंक पर, और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 232.10 अंक या 0.45% की वृद्धि के साथ 51,521.42 अंक पर बंद हुआ।
टॉप गेनर्स
आज के सत्र में कई बड़े शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया। सेंसेक्स में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले शेयरों में इंफोसिस, आईटीसी, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक और अदानी पोर्ट्स शामिल रहे।
टॉप लूजर्स
वहीं, सन फार्मा और भारती एयरटेल सेंसेक्स 30 के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयर रहे।