Ramakrishna Care Hospital: रामकृष्ण केयर अस्पताल की मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग बस का स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शुभारंभ, प्रारंभिक चरण की पहचान के लिए घूमेगी पूरे प्रदेश में
- Rohit banchhor
- 22 Jul, 2024
रायपुर। Ramakrishna Care Hospital: कैंसर के मरीजों की पहल चरण में पहचान और समय पर उपचार दिलाने के लिए रामकृष्ण केयर अस्पताल की मोबाइल कैंसर
रायपुर। Ramakrishna Care Hospital: कैंसर के मरीजों की पहल चरण में पहचान और समय पर उपचार दिलाने के लिए रामकृष्ण केयर अस्पताल की मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग बस का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और केयर अस्पताल रायपुर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे ने किया।
Ramakrishna Care Hospital:यह बस पूरे राज्य में यात्रा करेगी ताकि प्रारंभिक चरण के स्तन कैंसर, मुख कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर की पहचान की जा सके। स्क्रीनिंग प्रक्रिया के बाद, एक कुशल डॉक्टरों की टीम मरीजों को आगे के कैंसर उपचार के लिए मार्गदर्शन करेगी, जिससे समय पर सटीक चिकित्सा व देखभाल सुनिश्चित हो सके।