Rajkummar Rao And Patralekha Baby: राजकुमार राव और पत्रलेखा बने माता-पिता, शादी की चौथी एनिवर्सरी पर बेटी को दिया जन्म
Rajkummar Rao And Patralekha Baby: मुंबई। बॉलीवुड के क्यूट कपल राजकुमार राव और पत्रलेखा ने अपनी चौथी शादी की सालगिरह पर खुशियों की डबल सौगात पाई। 15 नवंबर को इस जोड़े ने अपनी प्यारी बेटी का स्वागत किया और यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की। राजकुमार ने पोस्ट में लिखा कि “हम चांद पर हैं, भगवान ने हमें हमारी शादी की चौथी सालगिरह पर सबसे बड़ा आशीर्वाद दिया है।”
Rajkummar Rao And Patralekha Baby: राजकुमार और पत्रलेखा की लव स्टोरी भी बेहद खास रही है। दोनों की पहली मुलाकात 2010 में हुई थी और 2014 में फिल्म 'सिटीलाइट' में साथ काम किया। इसके बाद 11 साल तक डेट करने के बाद 2021 में शादी की। अब शादी की चौथी सालगिरह पर माता-पिता बनने की खुशी उनके लिए और भी यादगार बन गई है।
Rajkummar Rao And Patralekha Baby: राजकुमार और पत्रलेखा ने जुलाई में प्रेग्नेंसी की खबर साझा की थी और फैंस को पहले से ही यह इंतजार था। बेटी के जन्म की खबर मिलते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस नए अध्याय के साथ राजकुमार और पत्रलेखा का परिवार और भी खुशहाल हो गया है।

