Rajasthan : दौसा में डेढ़ करोड़ की अवैध शराब बरामद, ट्रक में बोरों के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे तस्कर
Rajasthan : दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। शराब को ट्रक में लदी 415 बोरी चावल के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा था। बरामद की गई शराब की कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने तस्करी के मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार किया है।
Rajasthan : पुलिस के मुताबिक, ट्रक में छिपाई गई शराब में रॉयल चैलेंज, रॉयल स्टैग और मैकडॉवेल्स ब्रांड की 1071 कार्टून शामिल थीं। यह शराब हरियाणा के सिरसा से भरकर गुजरात ले जाई जा रही थी। तलाशी के दौरान ट्रक से साठ हजार रुपए नकद भी बरामद किए गए। गिरफ्तारी के बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
Rajasthan : एजीटीएफ और दौसा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। एडीजी दिनेश एम एन के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने शराब तस्करी के पूरे नेटवर्क पर सख्त वार किया।
Rajasthan : इससे पहले बाड़मेर पुलिस ने 3 जनवरी 2026 को अवैध ड्रग्स और प्रतिबंधित टैबलेट्स पर बड़ी कार्रवाई की थी। उस छापेमारी में 12,645 टैबलेट्स, 1,329 कॉम्बीपैक किट और 6,645 अन्य टैबलेट्स बरामद किए गए थे, जो प्लास्टिक की बोरियों में छिपाकर रखे गए थे।

