Raipur City News : इस दिन रहेगी मांस-मटन बिक्री पर रोक, उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई...

- Rohit banchhor
- 04 Apr, 2025
इस दिन कोई भी व्यक्ति या दुकानदार मांस-मटन बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
Raipur City News : रायपुर। रामनवमी के पावन पर्व को देखते हुए रायपुर नगर पालिक निगम ने बड़ा फैसला लिया है। महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर 6 अप्रैल को नगर निगम के पूरे क्षेत्र में मांस और मटन की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस दिन कोई भी व्यक्ति या दुकानदार मांस-मटन बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
Raipur City News : छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देश के तहत नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही ने आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक, 6 अप्रैल को रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी पशु वधगृह और मांस-मटन की दुकानें बंद रहेंगी। अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसका माल जब्त कर लिया जाएगा और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Raipur City News : नगर निगम ने यह सुनिश्चित करने के लिए जोन स्वास्थ्य अधिकारियों और स्वच्छता निरीक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी है। ये अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में मांस-मटन की दुकानों पर लगातार नजर रखेंगे। साथ ही, होटलों में भी इस दिन मांस-मटन की बिक्री पर रोक रहेगी। महापौर के निर्देश पर नियम तोड़ने वालों के खिलाफ जब्ती और अन्य उचित कार्रवाई की जाएगी।