Raipur City News : रायपुर नगर (दक्षिण) विधानसभा उपचुनाव, चौबीस उम्मीदवारों ने जमा किए नामांकन पत्र...
- Rohit banchhor
- 24 Oct, 2024
उल्लेखनीय है कि 25 अक्टूबर 2024 तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
Raipur City News : रायपुर। रायपुर नगर (दक्षिण) उपनिर्वाचन 2024 के लिए अब तक चौबीस प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं। 24 अक्टूबर 2024 को विभिन्न राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए। जिसमें रामकुमार अजगल्ले सुंदर समाज पार्टी, अंकुश बरीयेकर सर्व आदि दल, नीरज सैनी धूं सेना, जितेंद्र शर्मा निर्दलीय, रवि कुमार श्रीवास अखिल भारतीय जनसंघ, अखिलेश ब्रम्हदेव राष्ट्रीय जनसभा पार्टी, आकाश शर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस, मजहर इकबाल राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी व मनीष श्रीवास्तव निर्दलीय शामिल है।
Raipur City News : उल्लेखनीय है कि 25 अक्टूबर 2024 तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने का समय कार्यालयीन दिवसों में प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर 2024 को की जाएगी, और उम्मीदवार अपने नामांकन 30 अक्टूबर 2024 तक वापस ले सकते हैं। यह उपचुनाव रायपुर नगर (दक्षिण) सीट पर राजनीतिक दलों के लिए एक महत्वपूर्ण मुकाबला होने वाला है, जिसमें विभिन्न दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर की संभावना है।