Raipur City News : हमारी पहचान कमल का निशान, निर्वाचित जनप्रतिनिधि जिम्मेदारी न भूलें- नितिन नबीन

- Rohit banchhor
- 21 Mar, 2025
उन्होंने निर्वाचन जनप्रतिनिधियों से जनसेवा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने की अपील की।
Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लगातार बढ़ती लोकप्रियता और शानदार चुनावी सफलता के बाद आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के शीर्ष नेताओं ने कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को जीत का श्रेय देते हुए बड़ी जिम्मेदारी का बोध कराया। प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि कमल का निशान भाजपा की पहचान है और यह पहचान जनता के भरोसे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से और मजबूत हुई है। उन्होंने निर्वाचन जनप्रतिनिधियों से जनसेवा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने की अपील की।
Raipur City News : पंचायत से संसद तक कमल का परचम-
भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हुई इस बैठक में नितिन नबीन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पंचायत से लेकर संसद तक भाजपा की जीत ने संगठन की ताकत को साबित किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अनुशासन और संगठन की मर्यादा का पालन करने का आग्रह किया। साथ ही 30 मार्च को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की।
Raipur City News : 56 प्रतिशत वोट के साथ बढ़ी जिम्मेदारी-
प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने इस जीत को कार्यकर्ताओं की मेहनत और केंद्र-राज्य सरकार की नीतियों का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि विधानसभा में 46 प्रतिशत, लोकसभा में 51 प्रतिशत और अब निकाय-पंचायत चुनाव में 56 प्रतिशत वोट शेयर के साथ जनता का भरोसा लगातार बढ़ा है। जितनी बड़ी जीत, उतनी बड़ी जिम्मेदारी, यह कहते हुए उन्होंने जनप्रतिनिधियों से योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर ध्यान देने को कहा।
Raipur City News : सत्ता नहीं, व्यवस्था परिवर्तन हमारा लक्ष्य-
क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद अब व्यवस्था में बदलाव की बारी है। उन्होंने विकसित भारत 2047 को मिशन बताते हुए डिजिटल क्रांति और पारदर्शी प्रशासन को बढ़ावा देने पर जोर दिया। जम्वाल ने कहा, कभी कांग्रेस का गढ़ कहलाने वाला छत्तीसगढ़ आज भाजपा का अभेद्य किला बन गया है।
Raipur City News : मोदी का दौरा, नई ऊर्जा-
बैठक में मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने पीएम मोदी के आगामी दौरे को लेकर उत्साह दिखाया। नेताओं का मानना है कि यह दौरा न केवल कार्यकर्ताओं में जोश भरेगा, बल्कि भाजपा के विकास और सुशासन के विजन को और मजबूती देगा।