Raipur City News : छत्तीसगढ़ शराब घोटाला, ईडी ने बढ़ाया जांच का दायरा, कवासी लखमा और बेटे से 8 घंटे पूछताछ...

Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी जांच का दायरा और बढ़ा दिया है। कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा को इस मामले में दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया गया। लखमा अपने बेटे हरीश लखमा के साथ दस्तावेज लेकर ईडी कार्यालय पहुंचे, जहां अधिकारियों ने उनसे करीब 8 घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के बाद बाहर निकलते हुए कवासी लखमा ने कहा, आज ज्यादा पूछताछ नहीं हुई। मेरे दो मोबाइल जप्त किए गए थे, उन्हें खोलने में समय लगा।
Raipur City News : ईडी के अधिकारियों ने समय-समय पर जरूरी सवाल पूछे। किसी का नाम नहीं पूछा गया और मैंने भी किसी का नाम नहीं लिया। कवासी लखमा ने आरोप लगाया कि, मैं बस्तर की आवाज उठाता हूं, इसलिए सरकार मुझे परेशान करने की साजिश कर रही है। ईडी के छापे के दौरान भी मुझे कोई परेशानी नहीं हुई थी, और यहां भी कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया।
Raipur City News : सूत्रों के अनुसार, ईडी ने इस पूछताछ में कवासी लखमा से शराब घोटाले से जुड़े कई वित्तीय लेनदेन और अन्य दस्तावेजों की जांच की। उनके दो मोबाइल जब्त किए गए थे, जिन्हें खोलने में समय लगा। ईडी ने लखमा को एक सप्ताह के अंदर दोबारा पेश होने का निर्देश दिया है।