Breaking News
:

Death Anniversary of Atal Bihari Vajpayee: अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू सहित नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Death Anniversary of Atal Bihari Vajpayee

Death Anniversary of Atal Bihari Vajpayee: नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर आज देश उन्हें याद कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली में सदैव अटल स्मारक पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राज्यसभा उपसभापति हरिवंश, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य नेताओं ने भी उन्हें नमन किया। वाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य ने भी स्मारक पर श्रद्धांजलि दी।




पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "अटल जी का राष्ट्र के प्रति समर्पण और सेवा भाव हमें विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करता है। उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन।"




वाजपेयी का सियासी सफर अद्भुत रहा। वे 1996 और 1998-2004 तक प्रधानमंत्री रहे। जवाहरलाल नेहरू के बाद वे पहले नेता थे, जिन्होंने लगातार तीन लोकसभा चुनाव जीते। 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में जन्मे वाजपेयी 1957 से संसद सदस्य रहे और चार दशक से अधिक समय तक देश की सेवा की। उन्हें 1992 में पद्म विभूषण, 2015 में भारत रत्न और कई अन्य सम्मानों से नवाजा गया। 16 अगस्त 2018 को 93 वर्ष की आयु में उनका निधन हुआ। उनकी विरासत आज भी प्रेरणा देती है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us