Raipur Breaking : होटल हयात में क्राइम ब्रांच की रेड, IML फाइनल टिकट ब्लैक में बेचने वाले 2 हिरासत में...
Raipur Breaking : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्रतिष्ठित होटल हयात में क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार तड़के छापेमारी की। यह रेड इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 के फाइनल मैच की टिकटों को ब्लैक में बेचे जाने की गुप्त सूचना के आधार पर की गई। इस कार्रवाई में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जो होटल के कमरा नंबर 616 से टिकटों की कालाबाजारी कर रहे थे। यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
Raipur Breaking : तेलीबांधा थाना प्रभारी ने रेड की पुष्टि करते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि होटल हयात में IML फाइनल की टिकटें अवैध रूप से ऊंचे दामों पर बेची जा रही हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम ने होटल में छापा मारा। मौके से ब्लैक में बिक्री के लिए रखी गई टिकटें और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मुख्य आरोपी का पता लगा लिया जाएगा।

