PM Narendra Modi Paris visit: पीएम मोदी अमेरिका दौरे के लिए रवाना, फ्रांस राष्ट्रपति मैक्रों ने गले लगाकर किया विदा, एक्स पर लिखा, ‘धन्यवाद फ्रांस, देखें तस्वीर

- Pradeep Sharma
- 12 Feb, 2025
PM Narendra Modi Paris visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की अपनी यात्रा समाप्त कर अमेरिका के लिए रवाना हो गए। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों खुद उन्हें छोड़ने के लिए एयरपोर्ट तक आए। उन्होंने गले लगाकर पीएम मोदी को विदा किया
पेरिस। PM Narendra Modi Paris visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की अपनी यात्रा समाप्त कर अमेरिका के लिए रवाना हो गए। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों खुद उन्हें छोड़ने के लिए एयरपोर्ट तक आए। उन्होंने गले लगाकर पीएम मोदी को विदा किया। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘धन्यवाद फ्रांस! एक सार्थक यात्रा समाप्त हुई, जहां मैंने एआई, वाणिज्य, ऊर्जा और सांस्कृतिक संबंधों से लेकर कई कार्यक्रमों में भाग लिया। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और फ्रांस के लोगों का आभार।
PM Narendra Modi Paris visit: पीएम मोदी का फ्रांस में दोनों देशों के संबंधों के नजरिए से खासा अहम रहा। इस दौरान पीएम मोदी और मैक्रों ने अपनी गहरी दोस्ती को जाहिर किया। पीएम मोदी की यात्रा के पहले दिन राष्ट्रपति मैक्रों की ओर से आयोजित रात्रिभोज में दोनों नेताओं ने बातचीत की। अगले दिन ‘एआई एक्शन समिट’ में भी यह सौहार्दपूर्ण माहौल जारी रहा। भारत और फ्रांस ने संयुक्त रूप से शिखर सम्मेलन की मेजबानी की।
PM Narendra Modi Paris visit: मजारग्यूस युद्ध कब्रिस्तान में श्रद्धांजलि दी इसके बाद व्यक्तिगत तालमेल को दर्शाने वाले एक विशेष संकेत में मंगलवार शाम को पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों ने विमान में पेरिस से मार्सिले के लिए एक साथ उड़ान भरी। मार्सिले में पीएम मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ मजारग्यूस युद्ध कब्रिस्तान का गए।
PM Narendra Modi Paris visit: उन्होंने पहले और दूसरे विश्व युद्धों में अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद दोनों नेता मार्सिले में भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया। पीएम ने कहा कि मार्सिल में भारतीय वाणिज्य दूतावास का खुलना एक ‘ऐतिहासिक क्षण’ है और यह भारत-फ्रांस संबंधों में एक ‘नया अध्याय’ है।