PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी पहुंचे कुवैत, एयरपोर्ट पर हुआ शानदार स्वागत

- Pradeep Sharma
- 21 Dec, 2024
PM Modi Kuwait Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज कुवैत पहुंच गए हैं। पीएम मोदी 21-22 दिसंबर को कुवैत रहेंगे। कुवैत के
नई दिल्ली। PM Modi Kuwait Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज कुवैत पहुंच गए हैं। पीएम मोदी 21-22 दिसंबर को कुवैत रहेंगे। कुवैत के शासक शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के आमंत्रण पर पीएम मोदी कुवैत गए हैं। कुछ देर पहले ही पीएम मोदी का विमान कुवैत में लैंड हुआ है।
PM Modi Kuwait Visit: कुवैत पहुंचने पर पीएम मोदी को शानदार स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए कुवैत के उच्च अधिकारी पहुंचे। पीएम मोदी के सम्मान में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इतना ही नहीं, भारतीय कलाकारों ने पीएम मोदी के स्वागत में प्रस्तुति भी दी।
PM Modi Kuwait Visit: 43 साल में ऐसा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री
पीएम मोदी 43 साल में कुवैत का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। पीएम मोदी से पहले 1981 में तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कुवैत का दौरा किया था।
PM Modi Kuwait Visit: क्यों अहम है पीएम मोदी का कुवैत दौरा
कुवैत दौरे के दौरान पीएम मोदी वहाँ के शासक शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा और पीएम अहमद अल-अब्दुल्ला अल-सबा समेत सरकार के अन्य अहम मंत्रियों और अधिकारियों से बातचीत करेंगे।
PM Modi Kuwait Visit: इस दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को मज़बूत करने के साथ ही व्यापारिक पार्टनरशिप को मज़बूत बनाने पर भी चर्चा होगी। ऐसे में इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी कुवैत दौरे के दौरान वहाँ भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे।