रेलवे ट्रैक पर दो युवकों का क्षत-विक्षत मिला शव, हत्या या आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी...

- Rohit banchhor
- 02 Jan, 2025
पुलिस घटनास्थल से सबूत जुटा रही है और जल्द ही मामले के बारे में अधिक जानकारी सामने आने की उम्मीद है।
CG News : जांजगीर-चांपा। जिले के चांपा थाना क्षेत्र के कोसमंदा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर दो युवकों का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दोनों शवों की हालत इतनी खराब थी कि उनका पहचान पाना मुश्किल था। घटनास्थल पर पुलिस ने जांच की और आशंका जताई कि दोनों की मौत ट्रेन से कटने से हुई है। पुलिस ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ के दौरान मृतक की पहचान भानु साहू 22 वर्ष और अनुराग यादव 17 वर्ष के रूप में हुई है।
CG News : भानु साहू कोसमंदा गांव का रहने वाला था, जबकि अनुराग यादव लछनपुर का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलने के बाद चांपा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना के हर पहलू की जांच शुरू कर दी है, जिसमें आत्महत्या और हत्या दोनों संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है। पुलिस घटनास्थल से सबूत जुटा रही है और जल्द ही मामले के बारे में अधिक जानकारी सामने आने की उम्मीद है।