Share Market: टैरिफ अनिश्चितताओं के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में मामूली बढ़त, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद

Share Market: मुंबई: टैरिफ संबंधी अनिश्चितताओं के बीच भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 79.27 अंक या 0.10% उछलकर 80,623.26 अंक पर पहुंचा, जबकि एनएसई निफ्टी 21.95 अंक या 0.09% की बढ़त के साथ 24,596.15 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी देखी गई, वहीं 12 शेयरों में गिरावट दर्ज हुई। इस दौरान रुपये में 3 पैसे की कमजोरी आई और यह डॉलर के मुकाबले 87.69 (अस्थायी) पर बंद हुआ।
Share Market: बाजार बंद होने से कुछ मिनट पहले सेंसेक्स और निफ्टी ने दिन के निचले स्तरों से शानदार वापसी की। यह सुधार अमेरिका द्वारा भारतीय निर्यात पर 25% अतिरिक्त शुल्क की आशंका से उत्पन्न निवेशकों की घबराहट के बावजूद हुआ। बाजार में कुल 1716 शेयरों में तेजी, 1996 में गिरावट और 129 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया।
Share Market: निफ्टी में हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा, विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील और इटरनल टॉप गेनर्स रहे, जबकि अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, ट्रेंट, एचयूएल और ग्रासिम इंडस्ट्रीज में गिरावट दर्ज हुई।