Breaking News
CG News: ‘उत्तम क्षमा, सबसे क्षमा और सबको क्षमा’ में बड़प्पन और वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश: सीएम साय…
Jharkhand: गुमला में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 3 माओवादी ढेर, कई हथियार भी बरामद
Create your Account
UP News : महिला ने दो बेटों संग गोमती नदी में लगाई छलांग, तीनों की मौत, सुसाइड नोट बरामद


- Rohit banchhor
- 14 Aug, 2025
महिला ने अपनी सास, ससुर और पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।
UP News : बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दहेज प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने अपने दो मासूम बेटों के साथ गोमती नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। यह दिल दहलाने वाली घटना बुधवार शाम करीब 4 बजे कोठी थाना क्षेत्र के औसानेश्वर पुल पर हुई। करीब 18 घंटे की तलाश के बाद गुरुवार सुबह एसडीआरएफ ने मां और दोनों बच्चों के शव नदी से बरामद किए। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया, जिसमें महिला ने अपनी सास, ससुर और पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।
बता दें कि 27 वर्षीय मिथिलेश कुमारी यादव ने सुसाइड नोट में लिखा, “मेरे सास-ससुर और पति पिछले 15 दिनों से दहेज के लिए रोजाना झगड़ा करते थे। हमने 2 लाख रुपये और जेवर दे दिए, फिर भी वे हमें और हमारे बच्चों को घर से भगाने की धमकी देते थे। मेरे पहले पति की मृत्यु के बाद मैंने अपने देवर से शादी की थी, लेकिन इन्होंने मेरे पति की मृत्यु का पैसा भी हड़प लिया।
मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा, इसलिए मैंने अपने बच्चों के साथ गोमती नदी में छलांग लगाई।” नोट में मिथिलेश ने अपनी सास कुंती देवी, ससुर बाबूलाल और पति भोला पर गंभीर आरोप लगाए। उसने यह भी लिखा कि उसने यह नोट अपने हाथों से लिखकर फेसबुक पर पोस्ट किया है। पुलिस के अनुसार, मिथिलेश ने औसानेश्वर पुल पर पहुंचकर पहले अपने जेवर और मोबाइल एक कपड़े में बांधकर किनारे रखा।
इसके बाद उसने अपने 6 वर्षीय बेटे अभय यादव को नदी में फेंका और फिर 4 वर्षीय बेटे अंश यादव को गोद में लेकर खुद नदी में कूद गई। गुरुवार सुबह एसडीआरएफ ने तलाशी के बाद तीनों के शव बरामद किए। छोटे बेटे अंश का शव पुल से 10 किलोमीटर दूर मिला, जबकि मिथिलेश और अभय का शव 100 मीटर की दूरी पर बरामद हुआ।
मिथिलेश ने 7 साल पहले कोठी थाना क्षेत्र के भीखनापुर के पूरे सघई भगतपुरवा गांव निवासी बाबूलाल के बड़े बेटे हुकुम से शादी की थी। इस शादी से उनके दो बेटे, अभय (6) और अंश (4), हुए। एक साल पहले बीमारी के कारण हुकुम की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद मिथिलेश ने तीन महीने पहले अपने देवर भोला से शादी की थी। सुसाइड नोट के अनुसार, इसके बाद भी सास-ससुर और पति द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ना जारी रही। मिथिलेश का आरोप है कि उसे 2 लाख रुपये और जेवर लाने की मांग के साथ मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था, और न देने पर बच्चों समेत फांसी देने की धमकी दी जाती थी।
मिथिलेश के ससुर बाबूलाल ने बताया कि बुधवार दोपहर 3 बजे मिथिलेश बिना बताए दोनों बच्चों के साथ घर से निकल गई थी। परिवार ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। गुरुवार को पुलिस ने सूचना दी कि उसने बच्चों समेत गोमती नदी में आत्महत्या कर ली। वहीं, गांव के एक युवक ने बताया कि सास-ससुर की प्रताड़ना के कारण मिथिलेश ने यह कदम उठाया। **पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोठी थाना प्रभारी ने बताया कि मिथिलेश के आरोपों की जांच की जा रही है, और सास-ससुर व पति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
Related Posts
More News:
- 1. CG Crime : चार लोगों की हत्या पर बड़ा खुलासा, पुलिस ने बताई वारदात के पीछे की पूरी कहानी
- 2. CG Crime: स्काई जिम के बाहर युवक की बेरहमी से पिटाई, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, हालत गंभीर
- 3. Raipur City News: रायपुर में CBSE का क्षेत्रीय कार्यालय शुरू, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को लिखा था पत्र
- 4. Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि का दूसरा दिन आज, जानिए मां ब्रह्मचारिणी का स्वरूप, पूजा विधि, भोग और सामग्री
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.