MP News : रक्षा बंधन की मिठास में मातम, फूड प्वाइजनिंग से दो मासूम बच्चियों की मौत, मिठाई की सैंपल जब्त

- Rohit banchhor
- 12 Aug, 2025
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट के बाद ही फूड प्वाइजनिंग के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।
MP News : शहडोल। रक्षा बंधन का पावन पर्व जहां भाई-बहन के प्यार और मिठास का प्रतीक माना जाता है, वहीं शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के मऊ गांव में यह त्योहार दो परिवारों के लिए असहनीय दुख लेकर आया। मिठाई खाने के बाद उल्टी-दस्त की गंभीर शिकायत के चलते 3 वर्षीय दिव्या सोधिया और 11 वर्षीय हंसनी कहार की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
मिठाई से फूड प्वाइजनिंग का आरोप-
परिजनों ने आरोप लगाया है कि दोनों बच्चियों की मौत मिठाई खाने से हुई फूड प्वाइजनिंग के कारण हुई। जानकारी के अनुसार, दिव्या के परिवार ने चुंगी नाका स्थित अमन डेयरी एंड स्वीट सेंटर से मिठाई खरीदी थी, जबकि हंसनी के परिवार ने गोविंदगढ़ के बाबा होटल एंड स्वीट्स भंडार से मिठाई ली थी। मिठाई खाने के कुछ घंटों बाद ही दोनों बच्चियों की तबीयत बिगड़ने लगी। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बावजूद दोनों को बचाया नहीं जा सका।
पोस्टमार्टम और जांच शुरू-
हंसनी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जबकि दिव्या के परिजन उनके शव को सतना जिले के उनके गृहग्राम ले गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जो मौत के सटीक कारणों का खुलासा करें। घटना की गंभीरता को देखते हुए खाद्य एवं औषधि विभाग ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों ने दोनों परिवारों के घरों से मिठाई के डिब्बे और अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल जब्त किए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट के बाद ही फूड प्वाइजनिंग के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।