MP News : मोहन कैबिनेट की बड़ी घोषणाएं: पूरे प्रदेश में गीता जयंती, शहीद परिवार को सम्मान, निवेश पर फोकस
MP News : भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई जनकल्याणकारी और सांस्कृतिक महत्व के फैसले लिए गए। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अब हर साल 1 दिसंबर को पूरे मध्यप्रदेश में ‘गीता जयंती’ धूमधाम से मनाई जाएगी। उन्होंने कहा, “गीता मानव धर्म और जीवन की मास्टर की है। यह फैसला हमारी सनातन संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।” प्रदेश हरियाणा के कुरुक्षेत्र में होने वाले अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में भी सक्रिय सहभागिता करेगा।
MP News : कैबिनेट ने शहीद आशीष शर्मा के छोटे भाई को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी देने और परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने का प्रस्ताव भी मंजूर किया। शहीद आशीष ने देश सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर किया था, जिसे सरकार पूरा सम्मान दे रही है।
MP News : निवेश के मोर्चे पर सीएम डॉ. मोहन यादव के प्रयास रंग ला रहे हैं। हाल ही में हैदराबाद में हुए निवेश सम्मेलन से 36 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। आगामी 1 से 5 दिसंबर तक मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों की समीक्षा करेंगे, जबकि 8-9 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक विश्व धरोहर स्थल खजुराहो में होगी। कैबिनेट के इन फैसलों से प्रदेश में सांस्कृतिक जागरण के साथ-साथ विकास और निवेश को नई गति मिलने की उम्मीद है।

