MP News : दीपावली से पहले बड़ी कार्रवाई, मिठाई दुकानों से पकड़ा 420 किलो मिलावटी मावा

- Rohit banchhor
- 14 Oct, 2025
प्रशासन का कहना है कि स्वास्थ्य और सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
MP News : पिपरिया। दीपावली पर्व के सिर्फ कुछ दिन पहले प्रशासन ने मिठाई दुकानदारों पर सख्त कदम उठाया है। राजस्व विभाग के एसडीएम आकिप खान और तहसीलदार वैभव बैरागी के निर्देशन में जिला खाद्य विभाग ने नगर की मिष्ठान दुकानों का निरीक्षण किया और मिठाई के सैंपल लैब जांच के लिए भेजे।
मंगलवार सुबह करीब 7 बजे, जिला खाद्य विभाग की टीम ने गुजरात से आ रही मिलावटी मावे की एक बस का पीछा कर बस स्टैंड पर पकड़ लिया। मावा ऑटो में लोड होकर दुकानों की ओर जा रहा था। जैसे ही ऑटो दुकानों पर मावा उतारने लगा, टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मावे को जब्त कर लिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी जितेंद्र सिंह राणा और कमलेश दियावर ने दुकानों के संचालकों सपना स्वीट और मालवा डेरी से मिलावटी मावे की जानकारी लेकर कारवाई की।
जिला खाद्य विभाग ने नगर की पांच दुकानों पर यह कार्रवाई की और मिलावटखोर दुकानदारों के खिलाफ कड़ी चेतावनी दी है। प्रशासन का कहना है कि स्वास्थ्य और सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।