Breaking News
Create your Account
MP News : छात्रों के साथ धोखाधड़ी, कॉलेज कर्मचारी पर वित्तीय अनियमितता का आरोप
- Rohit banchhor
- 09 Sep, 2024
आनंद नगर चौकी के प्रभारी संतोष सिंह रघुवंशी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।
MP News : भोपाल। राजधानी भोपाल के टीआईटी कॉलेज में एक गंभीर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां कॉलेज के एक कर्मचारी पर छात्रों से पैसे लेकर उन्हें वापस न करने का आरोप है। आरोपी कर्मचारी पदम मंडरोई पर कॉलेज प्रबंधन ने वित्तीय अनियमितता की शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद मामला पुलिस के पास चला गया है।
MP News : बता दें कि टीआईटी कॉलेज के प्रबंधन ने आनंद नगर चौकी में शिकायत दर्ज कराई है कि पदम मंडरोई ने कई छात्रों से एडमिशन के लिए पैसे अपने व्यक्तिगत अकाउंट में लिए थे, लेकिन यह रकम कॉलेज के अकाउंट में नहीं जमा की गई। इस वजह से छात्रों का एडमिशन प्रभावित हुआ और वे पढ़ाई शुरू नहीं कर सके। कॉलेज प्रबंधन ने मामले की जांच के बाद पदम मंडरोई को नौकरी से निकाल दिया। कॉलेज ने पुष्टि की है कि पदम की वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत सही पाई गई है।
MP News : आनंद नगर चौकी के प्रभारी संतोष सिंह रघुवंशी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। शुरुआती जांच के दौरान पता चला कि पदम ने कुछ छात्रों के पैसे वापस कर दिए हैं, लेकिन दो अन्य छात्रों की रकम अभी बाकी है। पुलिस जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
MP News : पीड़ित छात्रों ने आरोप लगाया है कि पदम ने उनसे पैसे लेकर उनके एडमिशन की प्रक्रिया को न केवल विलंबित किया बल्कि उन्हें वित्तीय नुकसान भी पहुंचाया। वे अब जल्द से जल्द अपनी रकम की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।पुलिस और कॉलेज प्रबंधन दोनों ने आश्वस्त किया है कि मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कॉलेज प्रबंधन ने प्रभावित छात्रों को सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है और उनकी समस्याओं को शीघ्र हल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Related Posts
More News:
- 1. Jaffa terror attack, Indiscriminate shooting leaves eight dead, two terrorists neutralised
- 2. Hindu American Foundation is celebrating 'World Bindi Day', know more
- 3. त्योहारी सीजन का फायदा उठाकर यात्रियों को महंगा टिकट बेच रहे बस संचालकों पर जुर्माना
- 4. गांधी जयंती पर स्वच्छता का संदेश देते हुए पोर्ते महाविद्यालय के छात्र छात्राएं
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.