MP News: भिखारी मुक्त बनेगा भोपाल, जिला प्रशासन ने टीमे की गठित

- VP B
- 17 Jul, 2024
भोपाल जिला प्रशासन ने भिखारियों को चिन्हित कर शहर में भिक्षावृत्ति पर रोकथाम लगाने की कवायद शुरू
MP News: भोपाल। राजधानी भोपाल अब भिखारी मुक्त शहर बनने जा रहा है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।भोपाल कलेक्टर कोशलेंद्र विक्रम सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया हैं,और नजूल स्तर पर टीमें गठित की है। अब आपको सड़क, चौराहों के साथ ही मंदिरों से लेकर बाजारों में भिखारियों से बचने की मशक्कत से मुक्ति मिलेगी। यहां बेफिक्र- निश्चिंत होकर अपना काम कर सकेंगे।
MP News: कलेक्टर ने कहा कि भोपाल जिला प्रशासन ने भिखारियों को चिन्हित कर शहर में भिक्षावृत्ति पर रोकथाम लगाने की कवायद शुरू की है। अगले एक सप्ताह में भिक्षारियों का सर्वे कर, भिक्षावृत्ति की वजह पता करने के बाद भिखारियो का विस्थापन किया जाएगा। साथ ही गैंग बनाकर भीख मांगने वाले समूह पर अपराधिक प्रकरण दर्ज होगा।
MP News: कलेक्टर के आदेश के बाद नजूल स्तर पर तीन-तीन टीमें बनाकर भिखारियों को चिन्हित करने के काम पर लगाई है। गोविंदपुरा नजूल क्षेत्र में नायब तहसीलदार रामजी तिवारी व टीम उडिया बस्ती में पहुंचे और सर्वे किया। सर्वे में भिक्षावृत्ति करने वाले का नाम, रहवास, भिक्षावृत्ति स्थान, परिवार का विवरण, भिक्षावृत्ति का कारण, समय सीमा समेत आधार नंबर से लेकर अन्य दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है।