MP News: झोलाछाप डॉक्टरों पर प्रशासन का एक्शन, शहर में बिना लाइसेंस चल रहे कई क्लीनिक सील, प्रदेश भर में चलेगा अभियान

- VP B
- 17 Jul, 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों और CMHO को फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए
MP News: भोपाल। राजधानी भोपाल में इन दिनों बड़े पैमाने पर झोलाछाप डॉक्टरों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। झोलाछाप डॉक्टरों के जाल को खत्म करने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब छापेमार कार्रवाई की तो होम्योपैथी डॉक्टर के पास एलोपैथिक दवाइयां मिली जिसके बाद क्लीनिक को सील कर दिया गया। बीते 2 दिन में 24 क्लीनिक और पैथोलॉजी की जांच की गई हैं। जहां अवैध रूप से संचालित क्लीनिको पर जिला स्वास्थ्य टीम निरीक्षण कर इनके खिलाफ हुई कार्रवाई की गई।
MP News: मिली जानकारी के अनुसार बालाजी नगर खजूरी कला में कपिल विकास क्लिनिक, शहीद नगर में सेंटर पैथोलॉजी, शिव शक्ति क्लिनिक, विकास क्लिनिक..वही बाणगंगा इलाके में क्लीनिक चला रहे डॉ आमिर हुसैन के पास लाइसेंस नही पाया गया जिनको सील करने की कार्रवाई की गई हैं। सूत्रों की माने तो सीएम की नाराजगी के बाद यह ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही हैं। मोहन सरकार इन झोलाछाप डॉक्टरों को लेकर एक्शन मोड पर आ गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों और CMHO को फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि अब प्रदेश में सक्रीय ऐसे सभी डॉक्टरों की सूची बनाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
MP News: कलेक्टर और सीएमएचओ को ग्रामीण इलाकों में झोलाछाप डॉक्टरों के बारे में बताए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही उन्हें ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर सरकारी सुविधाओं के बारे में जानकारी देनी होगी। इसके अलावा, ग्रामीण इलाकों में प्रशासन की ओर से चिकित्सकों के प्रति जागरूकता अभियान चलाने की भी बात कही गई है।