Breaking News
दुर्ग निकाय चुनाव: बीजेपी ने जारी किया "अटल विश्वास पत्र", वादों की झड़ी, बागियों को दी सख्त चेतावनी
सुप्रीम कोर्ट ने महाकुंभ भगदड़ को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया, याचिका खारिज की, हाई कोर्ट जाने की दी सलाह
Create your Account
मप्र को मिली केन-बेतवा प्रोजेक्ट की सौगात, पीएम मोदी ने अटलजी की स्मृति में स्टाम्प और सिक्का किया जारी


भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस के दिन मध्य प्रदेश को एक बड़ी सौगात दी। उन्होंने खजुराहो में देश की पहली महत्वाकांक्षी और बहुउद्देशीय केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने देश की पहली ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण और 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि-पूजन भी किया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के 100वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने उनकी स्मृति में एक स्टाम्प और सिक्का जारी किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने बुंदेली भाषा में जनता का अभिवादन किया और उन्हें क्रिसमस की बधाई दी। उन्होंने कहा, "आज स्व. अटल जी की जयंती है, जो हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। अटल जी ने मुझ जैसे कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया और भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है।"
केन-बेतवा परियोजना के लाभ
केन-बेतवा परियोजना छतरपुर और पन्ना जिलों में केन नदी पर विकसित की जा रही है। इसमें पन्ना टाइगर रिजर्व में केन नदी पर 77 मीटर ऊंचाई और 2.13 किलोमीटर लंबाई का दौधन बांध और 2 टनल का निर्माण होगा। इस परियोजना से 2 हजार 853 मिलियन घन मीटर जल का भंडारण होगा। इसका फायदा मध्य प्रदेश के 10 जिलों में लगभग 2 हजार गांवों को होगा, जहां 8.11 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई संभव होगी। इसके साथ ही लगभग 7 लाख किसान परिवार लाभान्वित होंगे। मध्य प्रदेश की 44 लाख और उत्तर प्रदेश की 21 लाख आबादी को पेयजल की सुविधा भी मिलेगी। इस परियोजना से 103 मेगावॉट जल विद्युत और 27 मेगावॉट सौर ऊर्जा का उत्पादन होगा।
बीजेपी सरकार का विकास रिकॉर्ड
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के 75 साल हो गए हैं, और अब हमें यह सोचने का समय है कि किस पार्टी की सरकार में सबसे ज्यादा विकास हुआ। उन्होंने कहा, "जहां-जहां बीजेपी की सरकार रही है, वहां हमने अपने विकास के रिकॉर्ड को तोड़ा है। हमारी सरकार सुशासन के लिए जानी जाती है।"
मुख्यमंत्री मोहन यादव का बयान: पीएम मोदी को लेकर कही बडी बात
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने बुंदेलखंड के विकास का सपना देखा था। यहां पानी की कमी के कारण लोग पलायन करने को मजबूर थे, लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं से यह क्षेत्र एक नई दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, "यह हमारे लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमें दो बड़ी सौगातें दी हैं। कांग्रेस के लोग इन जनकल्याणकारी योजनाओं से परेशान हैं, लेकिन हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।"प्रधानमंत्री मोदी की योजनाएं और घोषणाएं मध्य प्रदेश के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती हैं, विशेष रूप से बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए। केन-बेतवा परियोजना के माध्यम से न केवल कृषि और जल आपूर्ति में सुधार होगा, बल्कि यह पूरे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था और जीवन स्तर में भी वृद्धि करेगा।
Related Posts
More News:
- 1. छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा का कार्यकाल समाप्त, नए डीजीपी की नियुक्ति पर मंथन जारी
- 2. कांग्रेस विधायक के बेटे ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
- 3. Life-size mechanical elephant donated to temple, for ceremonies, watch video
- 4. Trump Proposes U.S. Takeover of Gaza, Sparking Global Outrage, Watch Video
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.