लोकयुक्त की भोपाल में बड़ी कार्रवाई: करोड़ो का आसामी निकलाशासकीय कर्मचारी, एफआईआर दर्ज

भोपाल। राजधानी की लोकायुक्त पुलिस ने आए से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर तकनीकी शिक्षा विभाग जूनियर ऑडिटर रमेश हिंगोरानी के ठिकानों पर छापा मारकर कार्रवाई की हैं। रमेश हिंगोरानी के घर सहित शैक्षणिक संस्थानों पर एक साथ छापा मारा गया है।
6 टीम अलग अलग स्थानों पर जांच कर रही है। बैरागढ़ के लक्ष्मण नगर स्थित घर में डायमंड,सोने चांदी के कीमती आभूषण,कई दस्तावेज मिले हैं। इसके अलावा इन्वेस्टमेंट के भी दस्तावेज हाथ लगे हैं। कर्मचारी के घर में क्रेटा,स्कॉर्पियो सहित 4 कार और 5 दो पहिया वाहन भी हैं। लोकायुक्त गांधी नगर स्थित स्कूलों में भी जांच कर रही हैं।
फिलहाल रमेश हिंगोरानी के खिलाफ लोकायुक्त ने आय से अधिक संपति की एफआईआर दर्ज़ कर ली हैं। ज्ञात रहे कि रमेश हिंगोरानी के बेटे पर पूर्व में नाबालिक से यौन शोषण का मामला भी सामने आया था। बता दें कि रमेश हिंगोरानी बैरागढ़ स्थित लक्ष्मण नगर में रहने वाले तकनीकी शिक्षा विभाग शिक्षा सचिवालय सतपुड़ा भवन भोपाल में जूनियर ऑडिटर पद पर पदस्थ हैं। लोकायुक्त को जानकारी मिली थीं के भ्रष्टाचार से अर्जित करोड़ों रुपए रमेश हिंगोरानी परिवार द्वारा रियल एस्टेट मे इन्वेस्ट किए है।
वही पूर्व में रमेश हिंगोरानी व उसके बेटे योगेश तथा निलेश पर गांधीनगर क्षेत्र में करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर कब्जा कर उन्हें विक्रय करने के भी आरोप लग चुके हैं। सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाया था शादी गार्डन जिसे 2 वर्ष पूर्व लोकायत के आदेश पर जिला प्रशासन ने तोड़ा था। अभी रमेश हिंगोरानी व उसके बेटों ने सामाजिक संस्था लक्ष्मी देवी विकयोमल सराफा एजुकेशन सोसाइटी के तीन स्कूलों पर जमा रखा है एकाधिकार व कब्जा ।